जख्म भर गया था, कुरेदने आए है वो
मेरे मरने पे आंशु भी बहायेंगे जो
कभी सेहरा में साथी सा नजर आए थे जो
फिर नजर से दूर तलक चले जायेंगे वो
खुदखुशी करने की हिम्मत नही होती सबको
आज ये हिम्मत कर दिखाएँगे वो
जख्म भर गया था, कुरेदने आए है वो
मेरे मरने पे आंशु भी बहायेंगे जो
बहुत अच्छी रचना है।
ReplyDeleteखुदकुशी करने की हिम्मत नही होती सबको
आज ये हिम्मत कर दिखाएँगे वो
जख्म भर गया था, कुरेदने आए है वो
मेरे मरने पे आँसु भी बहायेंगे जो
खुदखुशी करने की हिम्मत नही होती सबको
ReplyDeleteआज ये हिम्मत कर दिखाएँगे वो
क्यों उकसा रहे हो भाई ...सच में कर ली तो लेने के देने पड़ जायेगें.......!!
अच्छा लिखा है आपने और सत्य भी , शानदार लेखन के लिए धन्यवाद ।
ReplyDeleteमयूर दुबे
अपनी अपनी डगर
VERY NICE ....
ReplyDeleteIs kavita ko padh kar pratik hota hai ki kavi ke dil pe bahut hi jakhm hai jo usaki kavita ke madhyam se dil ke bahar aati hai
ReplyDeleteDhanyaad